अनंत मल्टीस्पेशियलिटी हॉस्पिटल ने बचाई मासूम की जान, आहार नली में फंसा पांच का सिक्का - Aajbhasker

खबरे

Thursday, March 20, 2025

अनंत मल्टीस्पेशियलिटी हॉस्पिटल ने बचाई मासूम की जान, आहार नली में फंसा पांच का सिक्का


आज भास्कर\जबलपुर। होली के पावन अवसर पर, जब पूरा शहर खुशियों में सराबोर था, एक मासूम बच्चे के परिवार पर अचानक संकट आ गया। करमेता निवासी कुंज बिहारी सोनी के पोते "विहान सोनी, उम्र 05 वर्ष के साथ एक अप्रत्याशित घटना घटी। दादा से मिले पांच रुपए के सिक्के से खेलते हुए विहान ने उसे एक कोल्ड ड्रिंक की खाली बोतल में डाल दिया और उसमें पानी भरकर पीने लगा। जब पानी का स्तर कम हुआ और बच्चे ने बोतल को ऊपर की ओर उठाया, तो दुर्भाग्यवश सिक्का उसकी आहार नली में फंस गया। परिजन घबरा गए और तुरंत उसे "अनंत मल्टीस्पेशियलिटी हॉस्पिटल" लेकर पहुंचे। होली के कारण छु‌ट्टी का दिन होने के बावजूद, बिना किसी देरी के वरिष्ठ नाक, कान, गला रोग विशेषज्ञ डॉ. आर.के. पाठक एवं पेट एवं आंत रोग विशेषज्ञ डॉ. अमित अनुराग सिंह को सूचित किया गया। डॉक्टर्स ने तुरंत बच्चे की सोनोग्राफी कराई और जटिल ऑपरेशन करने का निर्णय लिया। करीब ढाई घंटे चले इस जटिल ऑपरेशन को सफलतापूर्वक अंजाम दिया गया, जिसमें एनेस्थीसिया विशेषज्ञ डॉ. हरताज सिंह एवं अनंत हॉस्पिटल की ओ. टी. की कुशल टीम ने अहम भूमिका निभाई। डॉक्टर्स की त्वरित प्रतिक्रिया और विशेषज्ञता के चलते मासूम विहान को नया जीवन मिला।आज, बच्चा पूर्णतः स्वस्थ है और उसके परिवार ने अनंत मल्टीस्पेशियलिटी हॉस्पिटल की समर्पित चिकित्सा सेवा के लिए दिल से आभार व्यक्त किया।