अंडरवर्ल्ड डॉन से बॉलीवुड एक्ट्रेस का ब्रेकअप: जानिए क्या है पूरा मामला - Aajbhaskar

खबरे

Sunday, November 17, 2024

अंडरवर्ल्ड डॉन से बॉलीवुड एक्ट्रेस का ब्रेकअप: जानिए क्या है पूरा मामला




आज भास्कर, नई दिल्ली। पाकिस्तानी एक्ट्रेस मेहविश हयात इन दिनों अपनी शादी के विचारों को लेकर सुर्खियों में हैं। हाल ही में, उन्हें भारतीय सिंगर हनी सिंह के गाने "जट महकमा" में देखा गया था। इसके अलावा, मेहविश का नाम पहले अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम के साथ जुड़ा था, जो एक बड़ा विवाद बन चुका था। अब, एक्ट्रेस ने खुलासा किया है कि वे शादी के लिए पार्टनर की तलाश कर रही हैं, जिससे यह सवाल उठता है कि क्या उनका दाऊद इब्राहिम से ब्रेकअप हो गया है?

शादी पर मेहविश का कहना है

डीवा मैग्जीन से बातचीत करते हुए मेहविश हयात ने कहा कि पहले वे शादी को लेकर नकारात्मक थीं, लेकिन अब वे इस बारे में गंभीरता से सोच रही हैं। उन्होंने कहा, "मेरी मां हमेशा कहती हैं कि शादी का वक्त आ गया है और कभी ना कभी तो करनी ही है। इसलिए अब मैं इस बारे में सोच रही हूं।"

फ्यूचर हसबैंड की क्वालिटीज

इस दौरान, मेहविश ने अपने फ्यूचर हसबैंड के बारे में भी बात की। उन्होंने कहा, "वो इंसान कैसा है, यह बहुत मायने रखता है। उसका पर्सनैलिटी और कंपैटिबिलिटी जरूरी हैं। वह खुद से बना हुआ हो, अपने फैसले खुद लेता हो, और गुस्से में कैसे बर्ताव करता है, ये सब बातें अहम हैं।"

क्या हुआ दाऊद इब्राहिम से ब्रेकअप?

मेहविश हयात और दाऊद इब्राहिम के बीच संबंधों को लेकर पाकिस्तानी मीडिया में कई कयास लगाए जा रहे हैं। रिपोर्ट्स के अनुसार, मेहविश और दाऊद ने 2019 में एक-दूसरे को डेट करना शुरू किया था, लेकिन उम्र में 27 साल का अंतर होने के बावजूद उनका रिश्ता काफी सुर्खियों में रहा। दाऊद इब्राहिम भारत में एक वॉन्टेड क्रिमिनल हैं, जिनके खिलाफ 1993 के मुंबई बम धमाकों का आरोप है। अब, मेहविश का शादी के बारे में खुलकर बात करना इस बात का संकेत हो सकता है कि उनका दाऊद इब्राहिम से ब्रेकअप हो चुका है।