व्हाट्सअप में एड दिखने वाली बात से यदि आप परेशान हैं तो आपकी परेशानी अब और बढ़ने वाली है। अभी तक व्हाट्सअप एड की पुष्टि नहीं हुई थी लेकिन अब व्हाट्सअप के हेड कैथकार्ट ने ही इसकी पुष्टि की है। आपको याद दिला दें कि इससे पहले सितंबर में कैथकार्ट ने ही व्हाट्सअप एड की खबर को खारिज कर दिया था। ब्राजील के एक मीडिया हाउस से इंटरव्यू में कैथकार्ट ने कहा कि व्हाट्सअप में विज्ञापन दिखेंगे लेकिन मेन इनबॉक्स चैट में नहीं दिखेंगे। विज्ञापन एप को दो सेक्शन में दिखेंगे, हालांकि उन्होंने ये नहीं बताया कि ये सेक्शन कौन-कौन से हैं।
व्हाट्सअप में एड दिखने वाली बात से यदि आप परेशान हैं तो आपकी परेशानी अब और बढ़ने वाली है। अभी तक व्हाट्सअप एड की पुष्टि नहीं हुई थी लेकिन अब व्हाट्सअप के हेड कैथकार्ट ने ही इसकी पुष्टि की है। आपको याद दिला दें कि इससे पहले सितंबर में कैथकार्ट ने ही व्हाट्सअप एड की खबर को खारिज कर दिया था। ब्राजील के एक मीडिया हाउस से इंटरव्यू में कैथकार्ट ने कहा कि व्हाट्सअप में विज्ञापन दिखेंगे लेकिन मेन इनबॉक्स चैट में नहीं दिखेंगे। विज्ञापन एप को दो सेक्शन में दिखेंगे, हालांकि उन्होंने ये नहीं बताया कि ये सेक्शन कौन-कौन से हैं।